हाइलाइट्स
10 और 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर की छुट्टी रहेगी.
17 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश रहेगा.
शिक्षकों का 78 केंद्रों पर प्रशिक्षण चल रहा है.
पटना. बिहार के लाखों शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने ईद और रामनवमी पर छुट्टियों की घोषणा कर दी है. शिक्षकों की छुट्टियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी बात कह दी. उन्होंने आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के कारण शिक्षकों को अवकाश से वंचित किए जाने को लेकर असंतोष जताया है.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बिहार सरकार ने सोमवार को स्कूल शिक्षकों के लिए ईद-उल-फितर और रामनवमी पर अवकाश की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि 10 और 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर और 17 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश रहेगा.
78 केंद्रों पर चल रहा प्रशिक्षण
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) पुराने और नए भर्ती शिक्षकों के लिए आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण राज्य भर में सरकार के 78 केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है.
छुटि्टयों पर चल रहा था विवाद
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में केके पाठक के अपर मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद से शिक्षकों की छुटि्टयों पर लगातार विवाद चल रहा है. पाठक ने खासकर शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती को लेकर भी पिछले साल आदेश जारी किए थे. उनके आदेश से कई त्योहारों की छुटि्टयां रद्द हो गईं थी. इस पर काफी बवाल भी हुआ.
होली पर नहीं मिली थी छुट्टी
बिहार में इन दिनों शिक्षकों की ट्रेनिंग चल रही है. इस कारण होली के त्योहार में भी छुट्टी नहीं मिल सकी थी. इस दौरान शिक्षकों की ट्रेनिंग लगा दी गई और होली पर 1 से 5 तक के शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया गया था. इसके बाद ईद की छुट्टी को लेकर भी संशय पैदा हो गया था. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस पर सारा संशय खत्म कर दिया और छुटि्टयों को लेकर बाकायदा घोषणा कर दी है.
.
Tags: Bihar board, Bihar Teacher, Government teacher job
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 02:42 IST