Breaking
Wed. Dec 25th, 2024

बार-बार पॉटी भागता है बच्‍चा? तो हड्डियों का हो जाएगा चूरा, ये विटामिन हो रहा कम, आज से ही खिलाएं Vitamin D3 रिच फूड्स

Vitamin D deficiency symptoms in child: छोटे बच्चों में वैसे तो कई बार पॉटी जाने की आदत होती है लेकिन अगर आपका बड़ा बच्‍चा भी बार-बार पॉटी भागता है और उसके पेट से पानी निकलता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. वहीं अगर आपके बच्‍चे को लगभग हर महीने दस्‍त लग जाते हैं या और किसी बीमारी के बजाय दस्‍त ही होते हैं तो यह छोटी परेशानी नहीं है. आपको जानकर हैरत होगी लेकिन यह चीज उसकी हड्डियों को गलाकर चूरन बना देगी और उसकी ग्रोथ पर बुरा असर पड़ेगा.

अगर आपके भी बच्‍चे के साथ ऐसा होता है और आप इसे मौसमी बीमारी मानकर दवा दिलाने ले जाते हैं और फिर आराम से बैठ जाते हैं तो आपको बता दें कि अस्‍पतालों में ज्‍यादातर मामले ऐसे ही आ रहे हैं. जब मम्मियों को पता ही नहीं है कि जिसे वे सामान्‍य बीमारी समझ रहीं हैं, दरअसल उनके बच्‍चे के शरीर में एक जरूरी विटामिन की कमी होती जा रही है.

ये भी पढ़ें-विटामिन डी की है कमी! सुबह नहीं ले पाते धूप, लें एक उपाय, चट्टान से मजबूत होंगे जोड़, हड्डियां बनेंगी फौलाद

राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्थोपेडिक्‍स में प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार बताते हैं कि आरएमएल में बहुत सारे ऐसे छोटे बच्‍चे आ रहे हैं जिनमें विटामिन्‍स और कैल्शियम की कमी पाई जा रही है. इनमें विटामिन डी की कमी के बच्‍चे बहुत ज्‍यादा हैं. इसकी वजह से शरीर में कैल्शियम भी घट रहा है और बच्‍चों की हड्डियां कमजोर हो रही हैं.

हड्डियों पर पड़ता है बुरा असर..
डॉ. कहते हैं कि अगर बच्‍चे को बार बार दस्‍त हो रहे हैं और कम अवधि में कई बार ऐसा ही देखने को मिल रहा है तो समझ लें कि आपके बच्‍चे में विटामिन डी 3 की कमी हो गई है. बार बार दस्‍त लगना विटामिन डी की कमी का सबसे प्रमुख लक्षण है. दस्‍त के साथ थकान और कमजोरी बढ़ने से बच्‍चे की हड्डियां और मांसपेशियां दोनों ही ग्रोथ करना बंद कर देती हैं.

कई रिसर्च बताते हैं कि विटामिन डी की कमी से आंत न्‍यूट्रीशन का अवशोषण नहीं कर पाती और दस्‍त हो जाता है. अगर आपके बच्‍चे में ऐसा हो रहा है तो तुरंत डॉक्‍टर को दिखाएं और न्‍यूट्रीशन की जांच कराएं.

न दें विटामिन डी सप्‍लीमेंट्स
अपने बच्‍चों को विटामिन डी के सप्‍लीमेंट्स न दें. डॉक्‍टर कहते हैं कि ऊपर से सप्‍लीमेंट के रूप में विटामिन डी की टेबलेट, विटामिन डी के शैशे या सिरप न दें. बल्कि बच्‍चों को रोजाना सूरज की रोशनी में कम से कम एक घंटे तक रोजाना खेलने दें.

खाने में दें ये चीजें..
डॉ. सतीश कहते हैं कि विटामिन डी की कमी पूरी करनी है तो सबसे जरूरी है बच्‍चे को दोनों टाइम पेट भरके खाना खिलाना. इस खाने में दाल, चावल, सब्जी, रोटी और दही होना बेहद जरूरी है. बच्‍चे को दूध जरूर दें. इसके अलावा विटामिन डी की पूर्ति के लिए बच्‍चे को हरी सब्जियां खिलाएं, इनमें पालक विटामिन डी का सबसे बेस्‍ट सोर्स है.

Tags: Health News, Lifestyle, Trending news, Vitamin d

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *