नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ गई है. ईडी बार-बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाती रही, मगर उन्होंने हर बार नोटिस को इग्नोर किया. ईडी ने कुल पांच बार अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया, मगर दिल्ली के सीएम ने हमेशा समन को गैरकानूनी बताकर अनदेखा कर दिया. इसके बाद जांच एजेंसी ईडी ने ऐसा दांव चला, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल फंस गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने भले ही ईडी के समन को इग्नोर कर दिया, मगर अब कोर्ट ने उन्हें समन जारी कर दिया है, जिसकी अनदेखी करना उनके लिए इतना आसान नहीं होगा.
दरअसल, जब बार-बार पूछताछ के लिए बुलाने पर अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए तो ईडी ने कोर्ट जाने का रास्ता अपनाया. ईडी ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की शिकायत की. ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ समन का पालन न करने पर 3 फरवरी को एक नया शिकायती मामला दर्ज कराया था. ईडी के अरविंद केजरीवाल द्वारा समन का पालन नहीं करने को लेकर दायर याचिका पर कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को समन 17 फरवरी को कोर्ट के सामने पेश होने को कहा है.
कोर्ट ने क्या आदेश दिया
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने कहा, ‘शिकायत पर संज्ञान ले लिया गया है और उन्हें 17 फरवरी को तलब होने के लिए आदेश जारी किया जा रहा है.’ बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले शुक्रवार को ईडी के पांचवें समन पर भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए, जो उन्हें बुधवार को जारी किया गया था. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले ईडी को पत्र लिखकर समन को ‘अवैध और राजनीति से प्रेरित’ बताया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना है.
ईडी ने चला दांव
ईडी ने अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए एक नहीं, बल्कि पूरे पांच मौके दिए. मगर पांचों बार अरविंद केजरीवाल ने ईडी के नोटिस को इग्नोर किया. इसके बाद ईडी के पास मौजूद कई विकल्पों में से जांच एजेंसी ने कोर्ट जाने का रास्ता चुना. ईडी ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की शिकायत कर दिल्ली के मुख्यमंत्री की मुसीबत बढ़ा दी. अब जब कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर दिया है, ऐसे में उनके लिए कोर्ट के समन को इग्नोर करना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि इसे कोर्ट की अवमानना भी माना जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल कोर्ट के समन की तामील कर सकते हैं.
क्या है दिल्ली शराब कांड
अरविंद केजरीवाल का फिलहाल दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी के साथ तकरार जारी है. दिल्ली शराब घोटाला केस में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह अभी जेल में हैं. इस मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है. कथित दिल्ली शराब घोटाला 2021-22 में आबकारी नीति से संबंधित है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसे लागू किए जाने के संबंध में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसके तुरंत बाद 2022 में आप सरकार ने इसे रद्द कर दिया था.
.
Tags: Arvind kejriwal, CM Arvind Kejriwal, Delhi liquor scam
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 08:17 IST