बारामूला3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। मौसम खराब होने के कारण बचाव अभियान में भी मुश्किल आई।
जम्मू-कश्मीर में बारामूला के बोनियार में बुधवार को एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य लोग घायल हुए हैं।
उरी जा रहा वाहन दोपहर में बुजीथला के पास सड़क से खाई में जा गिरा। शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि वाहन सड़क से फिसल गया था।
सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया । हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए बोनियार अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय लोगों ने खाई में गिरे यात्रियों की मदद की और उन्हें सड़क तक लाए।
SSP रविंदर पॉल सिंह ने बताया कि सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। मेडिकल और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि घायल लोगों को बारामूला के एक अस्पताल में ले जाया गया है।
दो महीन पहले हुए हादसे में गई थी 38 लोगों की जान
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में 15 नवंबर को भी एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में 9 महिलाओं समेत 38 लोगों की मौत हो गई। 18 घायल हैं। इनमें छह की हालत गंभीर है।
बस में 56 यात्री सवार थे। प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचतीं, इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने बचाव का काम शुरू कर दिया था।
बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। पुलिस और SDRF की टीमों के साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव का काम किया।
बस बुरी तरह डैमेज हो गई थी इसलिए इसे काटकर डेड बॉडी और घायलों को बाहर निकालना पड़ा।
घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें…
लद्दाख में सड़क हादसा, 9 जवानों की मौत:एक जवान घायल, क्यारी शहर के पास सेना का वाहन खाई में गिरा
लद्दाख में शनिवार शाम 4:45 बजे सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा दक्षिणी लद्दाख के न्योमा में क्यारी के पास हुआ। पढ़ें पूरी खबर…