Bardhaman–Durgapur Lok Sabha Constituency: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव का माहौल काफी आक्रामक हो चुका है. राज्य में कुल 42 सीटें हैं. यहां सात चरणों में मतदान होंगे. यहां की कई सीटें काफी चर्चित हैं. इन्हीं में से एक सीट है बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट. यहां से भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष मैदान में हैं. दूसरी तरफ टीएमसी ने एक बाहरी नेता कृति आजाद को यहां से उम्मीदवार बनाया है. यहां की लड़ाई काफी करीबी बताई जा रही है. दिलीप घोष की छवि एक फायर ब्रांड नेता की रही है. वह बेहद आक्रामक तरीक से अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त यहां कुल 17.33 लाख वोटर्स थे. इसमें से 82 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था. भाजपा के उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया को 5,98,376 मत मिले थे. दूसरे नंबर पर रहे टीएमसी उम्मीदवार डॉ. ममताज संघमिता को 5,95,937 वोट मिले थे. यानी वह मात्र 2439 मतों से हार गई थीं. तीसरे नंबर पर माकपा के अब्बास रॉय चौधरी थे, जिन्हें कुल 1,61,329 वोट मिले थे.
तीनों ने उम्मीदवार बदले
इस बार तीनों प्रमुख दलों ने अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. भाजपा से दिलीप घोष मैदान में हैं तो टीएमसी से कृति आजाद. माकपा से सुकृति घोषाल चुनाव लड़ रही हैं.
इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे हैं. वह हिन्दुत्व को मुद्दा बना रहे हैं. वैसे भी उनकी छवि फायर ब्रांड नेता की रही है. वह तृणमूल नेता ममता बनर्जी के कट्टर विरोधी और आलोचक रहे हैं.
2021 में भारी पड़ी टीएमसी
इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में भले ही भाजपा ने मामूली अंतर से जीत हासिल कर ली थी लेकिन 2021 के राज्य विधानसभा में भाजपा को भारी नुकसान झेलना पड़ा. यहां की सात विधानसभाओं में से इस वक्त छह पर तृणमूल का कब्जा है. एक सीट दुर्गापुर पश्चिम में भाजपा को जीत मिली थी.
चुनावी सर्वे करने वाली एजेंसी चाणक्य की एक रिपोर्ट के मुताबिक बर्धमान-दुर्गापुर सीट पर 20.73 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं. इसके अलावा 27.41 अनुसूचित जाति और 6.3 अनुसूचित जनजाति के वोटर हैं. 2021 के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र में टीएमसी को 45.9 फीसदी वोट मिले जबकि भाजपा का वोट प्रतिशत 39.4 था. माकपा को 8.6 फीसदी वोट मिले. लेकिन, 2019 के लोकसभा में भाजपा (42.3%) और टीएमसी (42.2%) का वोट प्रतिशत करीब-करीब बराबर था.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 16:14 IST