कोलकाता. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के ताकी में बुधवार को पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प में फंसने के बाद बीमार भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार अब भी आईसीयू में हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि सुकांत मजूमदार कोलकाता के एक निजी अस्पताल में सलाइन सपोर्ट के तहत आईसीयू में हैं. उन्हें उल्टी आ रही है. उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ समय आराम करने की जरूरत है.
इस बीच मजूमदार के करीबी सूत्रों ने कहा कि हाथापाई के दौरान उनकी छाती, पसलियों और कमर पर चोटें आईं हैं. चोटों की गंभीरता का पता लगाने के लिए सीटी स्कैन कराया गया है. मजूमदार को बुधवार दोपहर को बेहोश होने के बाद प्रारंभिक इलाज के लिए पास के बशीरहाट स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में रात में उन्हें वापस कोलकाता लाया गया और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आपको बता दें, बुधवार को हाथापाई के बीच फंसकर मजूमदार बेहोश हो गए थे, और वह काफी देर तक उसी स्थिति में रहे. जब वह ताकी से संदेशखाली जा रहे थे तो एक विशाल पुलिस दल ने उन्हें रोक लिया. दल का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों के साथ मजूमदार की तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई और मजूमदार हाथापाई के बीच फंसकर बेहोश हो गए.
.
Tags: Sukanto Majumder, West bengal, West bengal news, West bengal news today
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 18:19 IST