Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

‘फ्लाईओवर पर स्टंट और उड़ा रहे थे कलर बम…’ रिल्स का घुन में पहुंच गए जेल

By newstimewala.com Feb 23, 2024 #abnormal news #Ajab Gajab News #delhi breaking news #delhi crime news #Delhi Metro Reels #delhi ncr crime news #Delhi News #Delhi News in Hindi #Delhi Police #Delhi Police Arrested 5 in Tilak Nagar #Delhi Police Arrested 5 while making reels on Vikaspuri Flyover #Delhi Police Latest Arrest News #Delhi Police News #Delhi Police Reels Video Arrest #ghostly news #odd news #OMG News #OMG story #strange story #uncanny news #unearthly news #unreal news #Vikaspuri Flyover Reels #weird news #अजब गजब समाचार #अजीब कहानी #अजीब खबर #अजीब समाचार #अलौकिक समाचार #अवास्तविक समाचार #असामान्य समाचार #ओएमजी कहानी #ओएमजी समाचार #दिल्ली अपराध समाचार #दिल्ली एनसीआर अपराध समाचार #दिल्‍ली पुलिस #दिल्ली पुलिस नवीनतम गिरफ्तारी समाचार #दिल्ली पुलिस ने तिलक नगर में 5 को गिरफ्तार किया #दिल्ली पुलिस ने विकासपुरी फ्लाईओवर पर रील बनाते समय 5 को गिरफ्तार किया #दिल्ली पुलिस रील्स वीडियो गिरफ्तारी #दिल्ली पुलिस समाचार #दिल्ली ब्रेकिंग न्यूज #दिल्ली मेट्रो रील्स #दिल्‍ली समाचार #दिल्ली समाचार हिंदी में #भूतिया समाचार #विकासपुरी फ्लाईओवर रील्स

रिपोर्ट- नवीन निश्चल

नई दिल्ली. रील्स बनाने के शौक ने दिल्ली के विकासपुरी इलकाके में पांच लोगों को पुलिस थाने पहुंचा दिया. दरअसल, विकासपुरी इलाके में कुछ लड़के फ्लाईओवर रिल्स बनाने के लिए वहां हुडदंगई करते हुए कलर बम छोड़ रहे थे. जिसके वजह से पुल पर आने जाने वाले लोगों और गाड़ियों का रास्ता अवरुद्ध हो गया. जिसके वजह से वहां पर ट्रैफिक जाम हो गया. इसके वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसकी खबर मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है उनमें सुबीर सिंह (42), नाम सिंह (41), गुरमीत सिंह (29), हरमीत सिंह (32) और मनमीत सिंह (36) ने गुरुवार को रंगीन बम फोड़कर और गलत तरीके से गाड़ी चलाकर फ्लाइओवर पर रास्ते को बंद कर दिया था. पुलिस के अनुसार आरोपियों के साथ अन्य लोगों ने भी सड़क पर हुड़दंग मचाया. आरोपियों के आचरण के कारण परेशानी का सामना करने वाले कुछ यात्रियों ने वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर डाल दिया था.

‘न कोई मलबा न ही किसी इंसान के सबूत…’ 10 सालों से गायब है यह फ्लाइट, अब क्या है नया नियम?

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने घटना के वीडियो सामने आने के बाद पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. करीब 20-25 कारों में सवार बदमाश पीरागढ़ी की ओर जाने वाले विकासपुरी फ्लाईओवर पर उपद्रव मचा रहे थे. वे रंगीन बम फोड़ रहे थे और ज़िग-ज़ैग तरीके से गाड़ी चला रहे थे, खासकर ऐसे समय में जब दिल्ली में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है.

पुलिस ने उनके आईपीसी की धारा 279 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अपराधियों और उनके वाहनों की पहचान कर ली गई है और उन्हें तिलक नगर से पकड़ लिया गया है. भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों की पहचान के लिए टीम गठित की गई. पुलिस ने आरोपियों के वाहन भी जब्त कर लिए गए हैं.

Tags: Delhi police, Delhi-NCR News, Latest viral video, New Delhi

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *