रिपोर्ट- नवीन निश्चल
नई दिल्ली. रील्स बनाने के शौक ने दिल्ली के विकासपुरी इलकाके में पांच लोगों को पुलिस थाने पहुंचा दिया. दरअसल, विकासपुरी इलाके में कुछ लड़के फ्लाईओवर रिल्स बनाने के लिए वहां हुडदंगई करते हुए कलर बम छोड़ रहे थे. जिसके वजह से पुल पर आने जाने वाले लोगों और गाड़ियों का रास्ता अवरुद्ध हो गया. जिसके वजह से वहां पर ट्रैफिक जाम हो गया. इसके वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसकी खबर मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है उनमें सुबीर सिंह (42), नाम सिंह (41), गुरमीत सिंह (29), हरमीत सिंह (32) और मनमीत सिंह (36) ने गुरुवार को रंगीन बम फोड़कर और गलत तरीके से गाड़ी चलाकर फ्लाइओवर पर रास्ते को बंद कर दिया था. पुलिस के अनुसार आरोपियों के साथ अन्य लोगों ने भी सड़क पर हुड़दंग मचाया. आरोपियों के आचरण के कारण परेशानी का सामना करने वाले कुछ यात्रियों ने वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर डाल दिया था.
‘न कोई मलबा न ही किसी इंसान के सबूत…’ 10 सालों से गायब है यह फ्लाइट, अब क्या है नया नियम?
#WATCH | Delhi: DCP West Vichitra Veer says, “We had received information of some miscreants causing trouble on the Vikaspuri flyover. The traffic was getting affected and commuters were facing problems. A case was registered in this matter in the PS Vikaspuri under Sections 279… https://t.co/E2v7P8bdXZ pic.twitter.com/AlFKqxRIHe
— ANI (@ANI) February 23, 2024
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने घटना के वीडियो सामने आने के बाद पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. करीब 20-25 कारों में सवार बदमाश पीरागढ़ी की ओर जाने वाले विकासपुरी फ्लाईओवर पर उपद्रव मचा रहे थे. वे रंगीन बम फोड़ रहे थे और ज़िग-ज़ैग तरीके से गाड़ी चला रहे थे, खासकर ऐसे समय में जब दिल्ली में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है.
पुलिस ने उनके आईपीसी की धारा 279 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अपराधियों और उनके वाहनों की पहचान कर ली गई है और उन्हें तिलक नगर से पकड़ लिया गया है. भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों की पहचान के लिए टीम गठित की गई. पुलिस ने आरोपियों के वाहन भी जब्त कर लिए गए हैं.
.
Tags: Delhi police, Delhi-NCR News, Latest viral video, New Delhi
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 17:58 IST