- Hindi News
- National
- Devendra Fadnavis Said In Baramati, It Is Not Supriya Sunetra’s Fight, But Modi Rahul’s Fight
पुणे6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को कहा कि बारामती में पवार बनाम पवार का मुकाबला नहीं है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच लड़ाई है।
फडणवीस पुणे जिले के इंदापुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- कुछ लोग सोचते हैं कि बारामती की लड़ाई शरद पवार और अजीत पवार के बीच है। कुछ लोग सोचते हैं कि यह सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार की लड़ाई है, लेकिन यहां पर मोदी और राहुल के बीच लड़ाई है।
यहां के लोगों को तय करना है कि उनका सांसद पीएम मोदी की विकास यात्रा में चलेंगे या राहुल गांधी की देश के विकास विहीन मानसिकता वाली रैली में। इस लड़ाई से बहुत कुछ तो नहीं बदलेगा, लेकिन इससे देश के विकास में मदद जरूर मिलेगी।
खबरें और भी हैं…