Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

नई दिल्‍ली. अयोध्‍या में श्री राम प्राण प्रतिष्‍ठा को अब 24 घंटे से भी कम वक्‍त बचा है. उत्‍तर प्रदेश पुलिस के 13,000 कर्मियों को अयोध्‍या की सुरक्षा में लगाया गया है. इसी बीच रविवार को यह जानकारी सामने आई है कि खालिस्‍तानी संगठन का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्‍नू रंग में भंग डालने की तैयारी कर रहा है. सीएनएन-न्‍यूज18 को प्राप्‍त हुए ऑडियो टेप के मुताबिक पन्‍नू आयोध्‍या इवेंट में खलल डाल सकता है.

खुफिया एजेंसी को मिले वीडियो में पन्‍नू कह रहा है, “भाई, आपको लखनऊ में गुरुद्वारे तक पहुंचना होगा, जहां आपको कोई भी कार्रवाई करने के लिए चीजें मिलेंगी. आपको हवाई अड्डे पर कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी, जहां हर कोई अयोध्या की ओर जाने में व्यस्त होगा. मैं पैसे तभी दूंगा, जब तुम मुझे वीडियो दोगे.” बता दें कि पन्‍नू भारत में मोस्‍ट वांटेड है. भारतीय जांच एजेंसियों से बचने के लिए वो अमेरिका और कनाडा में छुपा हुआ है. वहीं रहते हुए वो भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है.

यह भी पढ़ें:- थक गई थी…शोएब मलिक की किस आदत से सानिया मिर्जा हो गई थी तंग? तलाक तक आ गई नौबत

अयोध्‍या कार्यक्रम के वक्‍त पन्‍नू बना रहा बड़ा प्‍लान
खुफिया सूत्रों ने कहा, “जब अयोध्या कार्यक्रम चल रहा होगा, तब पन्नू भारत में किसी भी महत्वपूर्ण स्थान पर तोड़फोड़ करने की कोशिश कर सकता है. ऑडियो में वह दो लोगों को यूपी में कुछ कार्रवाई करने का निर्देश दे रहा है. सभी सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. यह सबूत अमेरिका और कनाडा के साथ साझा किया जाएगा.”

श्री राम प्राण प्रतिष्‍ठा पर अयोध्‍या में होगा हमला? खुफिया एजेंसियों के हाथ लगा पन्‍नू का ऑडियो, एयरपोर्ट पर...

22‍ जनवरी का क्‍या है पूरा कार्यक्रम?
प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और उसके दोपहर 1 बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर संतों और प्रमुख हस्तियों सहित 7,000 से अधिक लोगों की एक सभा को संबोधित करेंगे. उम्मीद है कि लाखों लोग इस कार्यक्रम को टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव देखेंगे क्योंकि भाजपा शासित राज्यों ने छुट्टी की घोषणा की है, जबकि केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.

Tags: Ayodhya ram mandir, Khalistan, Ram Mandir ayodhya

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *