Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Pacific Mall Encounter: रात्रि के करीब 12.15 बजे नेताजी सुभाष प्‍लेस स्थिति पेसिफिक मॉल की पार्किंग में कुख्‍यात नीरज बवाना गैंग का शार्प शूटर मुकेश उर्फ भोला किसी के इंतजार में था. तभी पेसिफिक मॉल की पार्किंग में कुछ गाड़ियां पहुंचती हैं. इन गाड़ियों को देखकर मुकेश बेहद चौकन्‍ना हो जाता है. जैसे ही कुछ लोग इन गालियों से बाहर निकलते है, मुकेश अपनी सेमी ऑटोमैटिक पिस्‍टल निकाल कर उन पर फायरिंग शुरू कर देता है. वहीं, आत्‍मरक्षा में दूसरी तरह से भी गोलियां चलती हैं. देखते ही देखते शार्प शूटर मुकेश उर्फ भोला अपने घुटनों में नजर आता है. 

यहां आपको बता दें कि अपने घुटनों में बैठा मुकेश वही अपराधी है, जिसने बीते दिनों दिल्‍ली के राजौरी गार्डन और जहांगीरपुरी में शूटआउट के साथ सब्‍जीमंडी इलाके में हत्‍या की वारदात को अंजाद देकर दहशत फैलाई थी. इसके अलावा, वह हत्या के प्रयास, डकैती, आपराधिक धमकी और शस्त्र अधिनियम के पंद्रह से अधिक मामलों मे वाछिंत था. पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद वह फरार हो गया था. वहीं, अपनी जान पर खेलकर इस कुख्‍यात शार्प शूटर को घुटनों पर लाने वाले लोग कोई और नहीं, बल्कि दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल के अफसर और जांबाज़ सिपाही थे.

खास मकसद के साथ पहुंची थी स्‍पेशल सेल की टीम
स्‍पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि रात्रि करीब 12.15 बजे स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि फरार गैंगस्टर मुकेश बाहरी दिल्‍ली के सुभाष प्लेस स्थित पैसिफिक मॉल की पार्किंग में मौजूद है. उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाने के बाद इंस्‍पेक्‍टर रंजीत सिंह के नेतृत्‍व में हेडकॉन्‍स्‍टेबल देवेंद्र, नवीन, धीरज, हरविंदर, अंकित कुमार, अनिल और कॉन्‍स्‍टेबल राजेश को मौके के लिए रवाना किया गया. पुलिस टीम को देखते ही मुकेश ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, आत्मरक्षा में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई और जिसके बाद उसे निहत्था कर दिया गया. 

दिल्‍ली एनसीआर में कर चुका है कई शूट आउट 
उन्‍होंने बताया कि तलाशी के दौरान उसके कब्‍जे से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद की गई. गैंगेस्‍टर मुकेश को गिरफ्तार कर एक बार फिर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. उल्‍लेखनीय है कि गैंगेस्‍टर मुकेश उर्फ भोला नीरज बवाना-नवीन बाली गैंग का न केवल सक्रिय गुर्गा था, बल्कि गिरोह के सदस्यों को रसद और वित्तीय सहायता प्रदान करता है. 15 दिसंबर 2023 को आरोपी ने राजौरी गार्डन स्थित हैंगओवर क्‍लब में अपने पांच साथियों के साथ गोलीबारी की थी. इसके अलावा, उसने एक गवाह को धमकाने के लिए जहांगीरपुरी इलाके में भी गोलीबारी की थी.

Tags: Delhi police, Encounter, Special cell

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *