हाइलाइट्स
पप्पू यादव अब भी पूर्णिया के चुनावी मैदान में, अब क्या करेगी कांग्रेस?
बिहार कांग्रेस का था दावा, नामांकन वापस नहीं लेने पर होगी कार्रवाई.
पूर्णिया. बिहार कांग्रेस के नेताओं की लाख हिदायत के बावजूद पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हैं. बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश सिंह समेत कई नेताओं ने पप्पू यादव को लेकर यह बयान दिया था कि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख तक कांग्रेस उनका इंतजार करेगी, लेकिन 8 अप्रैल तक का निर्धारित समय खत्म होने के बावजूद पप्पू यादव ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. कैंची चुनाव चिन्ह पर पप्पू यादव चुनाव मैदान में अब भी डटे हुए हैं. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से बीमा भारती के अलावा पप्पू यादव भी चुनावी मैदान में है तो क्या यह महागठबंधन के लिए सही होगा?
दरअसल, ये वही पप्पू यादव हैं जिन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर दिया था. कांग्रेस की तरफ से इन्हें भरोसा दिलाया गया था कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से यह पार्टी के उम्मीदवार होंगे. लेकिन, महागठबंधन की सीट शेयरिंग में पप्पू यादव पीछे रह गए और बीमा भारती ने राजद का टिकट हासिल कर लिया. इस बाबत पूछे जाने पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत दूसरे नेता अब यह भी कह रहे हैं कि पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हुए ही नहीं है, क्योंकि उन्होंने विधिवत रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण नहीं की है.
साफ है कि पप्पू यादव को लेकर कांग्रेस पार्टी जहां राजद को संदेश दे रही है कि उनकी उम्मीदवारी के विरुद्ध है, वहीं पप्पू यादव के खिलाफ कांग्रेस द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जाना सवालों के घेरे में है. ऐसे सवाल यह है कि जिस नेता ने अपनी पूरी पार्टी का विलय कांग्रेस में ही कर दिया हो तो क्या वह कांग्रेस का अंग नहीं हैं? वैसे बिहार कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद है कि पार्टी आलाकमान के स्तर पर इस मसले को सुलझा लिया जाएगा और पप्पू यादव पर कार्रवाई होगी.
उधर, कांग्रेसी नेताओं के बयान से अलग पप्पू यादव चुनावी मैदान में लगातार डटे हुए हैं और कैंची चुनाव चिन्ह के साथ पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में अपना परचम लहराने का दावा कर रहे हैं. पप्पू यादव पप्पू यादव अपने मामले को लेकर और आजाद पर अघोषित रूप से हमला करने से भी नहीं चुप रहे और उसपर भाजपा को सहयोग करने का आरोप लगाते नहीं थक रहे. बहरहाल, क्या होगा पप्पू यादव का इस पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं. इन सबसे अलग पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में चुनावी लड़ाई अब दिलचस्प बन गई है.
.
Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pappu Yadav
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 10:41 IST