दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमर्स के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप प्लेयर्स नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर से अपने दफ्तर पर टेबल टॉक की। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री और उसकी चुनौतियों के बार में गेमर्स से बातचीत की।
पीएम ने गेमिंग और गैंबलिंग के बीच लड़ाई के बारे में गेमर्स से उनके अनुभवों के बारे में पूछा। साथ ही पीएम मोदी कई गेम्स खेलते भी नजर आए। इस मुलाकात के बाद सभी गेमर्स काफी खुश नजर आए। फिलहाल इस मुलाकात के वीडियो का टीजर जारी किया गया है, जल्द ही इसका पूरा वीडियो सामने आएगा।
खबरें और भी हैं…