Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पीएम मोदी ने बताया, मध्यम वर्ग के लोगों के घरों की बिजली का बिल कैसे आएगा जीरो?

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राइजिंग भारत समिट-2024 में कहा कि उनकी सरकार देश के मध्यम वर्ग के लोगों का पूरा ध्यान रख रही है और उनके सपनों को पूरा करने के लिए योजनाएं बना रही है. पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार इस योजन पर भी काम कर रही है कि मध्यम वर्ग के पैसे बचें.

नए सेक्टर्स खोल रहे आगे बढ़ने के नए अवसर
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में जो नए सेक्टर्स खोले गए हैं, वे भी मध्यम वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ने के लिए नए रास्ते बनाए हैं. स्पेस सेक्टर हो, स्टार्टअप हों, ड्रोन और मैपिंग सेक्टर हो, इन सबको नवजवानों के लिए खोल दिया गया है. डिफेंस सेक्टर में भी रिफॉर्म करने से हमारे युवाओं को नए अवसर मिल रहे हैं. स्पोर्ट सेक्टर में भी आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है. पारदर्शिता ये भी नौजवानों के लिए नए अवसर बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: अगले 5 साल में भारत के बगैर दुनिया की उड़ान संभव नहीं, राइजिंग भारत में बोले पीएम मोदी

मध्यम वर्ग के लोगों के बिजली का बिल आएगा जीरो
पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने जो पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है, उससे भी बड़ी संख्या में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर बनने जा रहे हैं. इसके कारण मध्यम वर्ग के लोगों के घरों के बिजली का बिल जीरो होने वाला है.

ये भी पढ़ें: ‘नया भारत आतंक के जख्‍म को नहीं सहता है’, राइजिंग भारत समिट में पीएम मोदी का पूरा भाषण पढ़ें

आपको बता दें कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें लाभार्थी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है और अलग-अलग वर्ग में 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी भी देती है. इस योजना पर मोदी सरकार 75 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेगी.

Tags: Modi government, PM Modi, Rising Bharat Summit

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *