नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रविवार को दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में सार्वजनिक नल से पानी को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसी की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में 15 वर्षीय एक लड़की को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता 34 वर्षीय महिला थी. उसके बाएं हाथ में कई चोटें आईं है और पेट में चाकू से वार किया गया.
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, शुक्रवार रात 10.59 बजे एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें कॉलर ने कहा कि उसकी पत्नी के पेट में चाकू मारा गया है और उसे एम्बुलेंस की जरूरत है. कॉल पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम गली नंबर 2, भीकम सिंह कॉलोनी वाले स्थान पर पहुंची.
मौके पर पहुंची पुलिस को सोनी अपने घर में घायल अवस्था में मिली. उसके बाएं हाथ पर दो-तीन कट के निशान थे और पेट पर एक छोटा सा घाव था. सोनी को तुरंत हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जांच में पता चला कि सोनी और उसके पति सतबीर का पड़ोसियों से झगड़ा हो गया था.
पुलिस ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे सोनी का अपने पड़ोसी की पत्नी और बेटी से उनके घर की पहली मंजिल पर लगे नल से पानी को लेकर झगड़ा हो गया. कहासुनी के दौरान, सोनी ने लड़की का हाथ मरोड़ दिया, जिससे लड़की को हेडगेवार अस्पताल में इलाज कराना पड़ा.
डीसीपी ने कहा, ‘इसके बाद, लड़की और उसकी मां अपने घर लौट कर सोनी और उसके पति सतबीर के साथ दोबारा उलझ गई. इस दौरान लड़की ने सोनी पर चाकू से हमला बोल दिया. लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे सोमवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.
.
Tags: Delhi news, Delhi police, Delhi water dispute, Delhi-NCR News
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 20:28 IST