पाकिस्तान47 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस में तेजी से सुधार लाने के लिए पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की आर्मी के साथ ट्रेनिंग की योजना बनाई है। ये फैसला पीसीबी के मौजूदा चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पाक खिलाड़ियों की मौजूदगी में किया।
हाल ही में पीसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें पाकिस्तान की क्रिकेट टीम सेना के साथ ट्रेनिंग करते नजर आई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी आर्मी के नौजवान खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे है। ये फिटनेस कैंप काकुल के आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग में 28 मार्च से चल रहा है जो 8 अप्रेल को खत्म होगा।
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी समेत कईं खिलाड़ी एक्सर्साइज करते नजर आ रहे हैं। जंपिंग जैक, रोप क्लाइम्बिंग, पुश अप्स, प्लेंक सभी तरह की एक्सर्साइज सेना ने खिलाड़ियों से कराई।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पीसीबी अपने खिलाड़ियों को हर तरीके से फिट करना चाह रही है।