Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

‘पहले शेर पिंजरे में था, इस बार खुला है..’,लालू के समर्थन में शरद यादव की बेटी

Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी पारा पिछले 2 दिनों से हाई है. नीतीश कुमार के एक बार फिर से भाजपा के साथ जाने की अटकलें तेज हो चली हैं. शुक्रवार को पूरे दिन बैठकों और बयानों का दौर चलता रहा. शनिवार को भी बीजेपी, राजद औऱ जेडीयू ने अहम बैठक बुलाई है. इन सबके बीच शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव ने लालू यादव का समर्थन करते हुए कहा है कि शेर बूढ़ा हो गया है, लेकिन शिकार करना नहीं भूला है.

सुभाषिनी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ पिछले बार शेर पिंजरे में था, इस बार शेर खुला है. एक बात और, शेर बूढ़ा ज़रूर हो गया है पर शिकार करना नहीं भूला.’ सुभाषिनी के ट्वीट से इस बात को और बल मिला है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है.

(Twitter – @SubhashiniSY)

नीतीश को नहीं मिल रहा था सम्मान
इधर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने पूरे मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश को महागठबंधन में सम्मान नहीं मिल रहा है औऱ उनके अस्तित्व को खतरा है. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश उनके नेता हैं, और वह जहां जाएंगे, विधायक भी उनका अनुसरण करेंगे. ‘जेडीयू के विधायक मजबूत हैं और उन्हें तोड़ना संभव नहीं है.’ गोपाल मंडल ने आगे कहा.

बिहार में उठापटक के बीच कांग्रेस ने पहली बार खोला राज, नीतीश क्यों नहीं बने ‘इंडिया’ के PM उम्मीदवार

शनिवार को साफ हो सकती है स्थिति
बिहार के राजनीतिक गलियारे में शुक्रवार को खूब हलचल रही. सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार आरजेडी का दामन छोड़ बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं. माना ये भी जा रहा है कि नई सरकार में कोई प्रयोग नहीं किया जाएगा, बल्कि एनडीए की पिछली सरकार के मंत्रयों को ही फिर से मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं सुशील मोदी एक बार फिर से डिप्टी सीएम बनेंगे. हंलाकि तमाम अटकलों के बीच शनिवार का दिन महत्वपूर्ण रह सकता है. बीजेपी, राजद और जेडीयू, तीनों पार्टियों की अहम बैठक के बाद इस पूरे घटनाक्रम पर तस्वीर साफ हो सकती है.

Tags: Bihar News, Bihar News in hindi, CM Nitish Kumar, Lalu Yadav

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *