Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पशुओं को चारा डाल रही महिला को टीनशेड में दिखाई दी अजीब चीज, देखकर निकली चीख

अलवर. खैरथल जिले के तिजारा थाना इलाके के चाहत हाजी की ढाणी के मालियर जट्ट गांव में एक दंपति ने अपनी पांच साल की बेटी के साथ सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली. दंपति की एक बेटी बच गई. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामूहिक सुसाइड का कारण बेटे की बीमारी और आर्थिक तंगी का बताया जा रहा है. सुसाइड की इस वारदात से पूरे गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है.

तिजारा पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार ने बताया मृतक शख्स के पिता अब्दुल गनी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शुक्रवार को सूचना मिली थी मालियर जट्ट गांव की चाहत हाजी की ढाणी में एक पति पत्नी और उनकी एक बेटी की मौत की सूचना मिली थी. इस पर मौके पर जाकर देखा तो घर के एक टीनशेड के कमरे में रिजवान (30) का शव चारपाई पर पड़ा था. उसके पास ही दूसरे कमरे में रिजवान की पत्नी सुन्नती (28) और पांच वर्षीय पुत्री समरीन के शव पड़े थे.

रिजवान की मौत फांसी का फंदा लगाने हुई थी. पुलिस के आने से पहले परिजनों ने उसे उतारकर चारपाई पर रख दिया था. जबकि उसकी पत्नी और बेटी की मौत भी संदिग्ध हालात में हुई है. घटनास्थल पर एफएसएल टीम बुलाकर सबूत एकत्र करवाए गए. रिजवान की ढाई साल की दूसरी बेटी सन्ना अचेत अवस्था में थी. उसे परिजन चिकित्सालय ले गए. वहां से उसे अलवर रेफर कर दिया गया.

रिजवान की शादी अपने बड़े भाई के साथ हरियाणा के अडवर गांव से हुई थी. रिजवान के पांच बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी करीब 7 साल की और सबसे छोटी बेटी 2 वर्ष की है. बेटा 4 साल का है. शुक्रवार को रिजवान के बड़े भाई की पत्नी पशुओं को चारा डालने के लिए आई तो उसकी निगाह टीनशेड पर गई. उसे रिजवान शव लटका हुआ दिखाई दिया. इस पर उसने शोर मचाया तो परिजनों को घटना का पता चला.

रिजवान मजदूरी करता था और आर्थिक तंगी से परेशान था
रिजवान किसी कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. लेकिन काफी दिनों से अपने बेटे की बीमारी के कारण काम पर नहीं जा रहा था. उसने कई अस्पतालों में उसका इलाज करवाया लेकिन वह ठीक नहीं हो पा रहा था. परिजनों ने बताया 8 फरवरी को अपने बेटे को अलवर से दवाई दिलाकर गांव लौटा था. आर्थिक तंगी के चलते अक्सर उसका पत्नी से भी मनमुटाव रहता था. वह नशे का भी आदि हो गया था. पुलिस ने बताया मेडिकल टीम की प्रथम दृष्टि रिपोर्ट में रिजवान की मौत फंदा लगाने से और उसकी पत्नी व बच्ची की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है.

Tags: Alwar News, Crime News, Rajasthan news

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *