पिपरिया (मप्र). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के एक घटक दल के परमाणु निरस्त्रीकरण के पक्ष में बयान देने को लेकर रविवार को निशाना साधा और कहा कि बिना परमाणु हथियारों के देश की रक्षा नहीं की जा सकती. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया लेकिन भाजपा सरकार ने उनका सम्मान किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के एक घटक दल ने परमाणु निरस्त्रीकरण का आह्वान किया है.
पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या आज के दौर में देश को परमाणु हथियार की जरूरत है या नहीं खासकर तब जब उसके दुश्मनों के पास इतनी ताकत है. उन्होंने कहा, ‘विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों के घोषणापत्र में कई खतरनाक वादे किए गए हैं. उनके एक सहयोगी के घोषणापत्र में कहा गया है कि वह देश को परमाणु निरस्त्रीकरण करेंगे.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमारे देश की रक्षा के लिए हमारे पास परमाणु हथियार होने चाहिए. जो लोग कह रहे हैं कि परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए तो वे भारत की रक्षा कैसे करेंगे.’ भारत के संविधान के मुख्य निर्माता की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया जबकि हमने उनका सम्मान किया है.’
उन्होंने देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर द्रौपदी मुर्मू के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान के कारण एक आदिवासी महिला भारत की राष्ट्रपति बनीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”आज इतिहास में एक बड़ा दिन है क्योंकि आज आंबेडकर जी की जयंती है. बाबा साहेब के संविधान के कारण ही एक आदिवासी परिवार की बेटी देश की राष्ट्रपति बनी हैं और एक गरीब महिला का बेटा तीसरी बार आपकी सेवा के लिए आपसे वोट मांग रहा है.”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को बाबा साहब आंबेडकर से जुड़े ‘पंच तीर्थ’ को विकसित करने का अवसर मिला है. आंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू शहर में हुआ था. पीएम मोदी ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा, ”कांग्रेस कह रही है कि अगर मैं तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी.” उन्होंने कहा, ”(विपक्षी) ‘इंडिया’ गठबंधन यह तय करने में असमर्थ है कि देश को किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”फिर एक बार, मोदी सरकार’ का नारा पूरे देश में गूंज रहा है. उन्होंने सभा में कहा, ‘मोदी का कोई सपना नहीं है, आपके सपने ही मेरा मिशन है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी आदिवासियों के योगदान को मान्यता नहीं दी लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है. उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को चिह्नित करने के लिए 2025 को ‘जनजाति गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगी.
.
Tags: INDIA Alliance, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 17:57 IST