नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव-2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इसे देखते हुए विभिन्न दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. एक ओर जहां राजनीतिक पार्टियों के स्टार नेता धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया. इसमें गरीब-गुरबों के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्यमिता को बढ़ावा देने का वादा किया है.
बीजेपी के घोषणा पत्र की खास बातें :-
सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण, मध्यमवर्गीय घर के परिवारों के लिए पक्के घर, स्वच्छ पर्यावरण का वादा.
पेपर लीक कानून लागू करने, नई शिक्षा नीति लाने और वर्ष 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करने वादा.
3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का वादा. सर्वाइकल कैंसर पर ध्यान, महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय, महिला शक्ति वंदन अधिनियम लागू करने की भी बात.
नैनो यूरिया लागू करना और मछली पालकों पर खास ध्यान देना.
प्रवासी मजदूर और उनकी श्रेणी में आनेवाले लोगों को ई-श्रम से जोड़ने व सुविधा देने का वादा.
रामायण उत्सव, अयोध्या का और विकास, भ्रष्टाचार के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करने का वादा.
भारतीय न्याय संहिता को लागू करने का वादा. वन नेशन वन इलेक्शन पर भी काम करने की बात.
ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की समस्या को समाप्त करने का वादा.
देश के विभिन्न हिस्सों में बुलेट ट्रेन चलाने का वादा.
5जी विस्तार और 6जी का विकास. साथ ही उर्जा में आत्मनिर्भर बनने का वादा.
युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान को सशक्त करना.
70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा. चाहे वो गरीब हों, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं. 3 करोड़ और घर बनाने का वादा.
पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करने का वादा.
मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन दिया गया. अब बीजेपी ने इस सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का वादा किया है.
बीजेपी ने ट्रांसजेंडर समुदाय को भी आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का फैसला किया है.
.