नई दिल्ली. रियर एडमिरल शांतनु झा ने बुधवार को भारतीय नौसेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में संचालन मामलों के चीफ स्टॉफ ऑफिसर का पद भार संभाल लिया. उन्हें नौसेना पदक से सम्मानित किया जा चुका है. इससे पहले वे नौसेना मुख्यालय में कमोडोर के पद पर कार्यरत थे. रियर एडमिरल झा नेशनल डिफेंस एकेडमी से ग्रेजुएट हैं. उन्हें नौवहन और दिशा सूचक कार्यों में महारथ हासिल है.
रियर एडमिरल झा ने मद्रास विश्वविद्यालय से डिफेंस स्टडीज में और लंदन के किंग्स कॉलेज से इंटरनेशनल सिक्योरिटी एंड स्ट्रेटजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वह ईरान में नौसेना अताशे के रूप में भी काम कर चुके हैं.
1993 में ज्वाइन की थी नौसेना
रियर एडमिरल शांतनु झा साल 1993 में एनडीए से पासआउट होकर भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. वह नेविगेशन एवं डायरेक्शनल स्पेशलिस्ट हैं. उन्होंने छह फ्रंटलाइन फ्रिगेट्स, डिस्ट्रॉयर्स और एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विराट पर नेविगेटिंग ऑफिसर के रूप में काम किया है. वह आईएनएस विक्रमादित्य के कार्यकारी अधिकारी भी रह चुके हैं. इसके अलावा आईएनएस निशंक, आईएनएस कोरा और आईएनएस सह्याद्री की भी कमान संभाल चुके हैं.
.
Tags: Indian navy, Indian Navy officer
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 02:57 IST