नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के द्वारा अटैचमेंट की एक बड़ी कार्रवाई पर पीएमएलए एडज्यूकेटिंग अथॉरिटी ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए करीब 750 करोड़ की अटैचमेंट को ग्रीन सिग्नल दिया है. दरअसल पिछले साल 2023 में अक्टूबर महीने में ईडी के द्वारा नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड मामले में कई शहरों में स्थित कई प्रॉपर्टी को प्रोविजनल अटैच किया गया था. जिस पर 10 अप्रैल को एडज्यूकेडिंग अथॉरिटी ने अपना फैसला सुनाते हुए उस अटैचमेंट की कार्रवाई को सही माना है. एक तरह से इस मामले में कहा जा सकता है कि ये कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका है.
क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग मामले की अगर बात करें तो ये पूरा मामला साल 2010 में गांधी परिवार के स्वामित्व वाली एक कंपनी यंग इंडियन लिमिटेड से जुड़ा है. जो करीब पांच लाख की पूंजी से शुरू हुई थी लेकिन ईडी की तफ्तीश के मुताबिक आज के दौर में उन कंपनी के पास जो संपत्ति है, उसका बाजार मूल्य करीब 800 करोड़ रुपये है. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी से पूछताछ हो चुकी है. जांच एजेंसी ईडी के द्वारा इसी नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड मामले में साल 2022 में कांग्रेस पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ की गई थी.
इसके साथ ही इसी मामले में पवन बंसल, दिवंगत मोतीलाल बोरा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से भी पूछताछ की जा चुकी है. जांच एजेंसी के द्वारा इस मामले में कई पदाधिकारियों और शेयर होल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश के दौरान पूछताछ की जा चुकी है. इसी मामले में तीन दिसंबर 2018 में ईडी ने पंचकूला स्थित एजेएल के एक प्लॉट को भी अटैच किया था. उस प्लॉट का बाजार मूल्य करीब 65 करोड़ रुपये था, जो एजेएल से जुडा था और उस पर यंग इंडिया लिमिटेड का स्वामित्व था.
.
Tags: Congress, Enforcement directorate, National herald, National Herald Case
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 23:01 IST