पटना. बिहार में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार के एनडीए के साथ आने की खबर के बीच एनडीए के सहयोगी उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार कब क्या करेंगे कोई नहीं जानता है. जब आरजेडी के वोट बैंक से जीते तो बीजेपी के साथ चले गए. जब बीजेपी के साथ थे तब आरजेडी के साथ चले गए. अब फिर आ रहे है. उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं रही है.
वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का अब कोई जनाधार भी नहीं है. पहले आरजेडी के कृपा पर मुख्यमंत्री थे अब बीजेपी के कृपा पर मुख्यमंत्री बनेंगे. अब बीजेपी का फ़ैसला है तो हम लोग क्या बोले. ऐसे में अब उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान के बाद से यह साफ-साफ समझा सकता है कि नीतीश कुमार के एनडीए में आने की खबरों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने दिल खोल कर नीतीश कुमार के आने का स्वागत नहीं किया है.
चिराग पासवान भी असहज
वहीं चिराग पासवान भी नीतीश कुमार के एनडीए में आने को लेकर स्वागत करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने इस बात पर चिराग पासवान को मनाने के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया है. जानकारी के अनुसार चिराग पासवान दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. बता दें, उपेंद्र कुशवाह और चिराग पासवान नीतीश कुमार की नीतियों और उनके शासन पर सवाल उठाते रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने तो जेडीयू से अलग होकर ही फिर अपनी अलग पार्टी बनाई थी. वहीं चिराग पासवान भी लगातार बिहार में नीतीश सरकार पर हमलावर रहे हैं.
मांझी ने ऑफर की बात नकारा
वहीं बिहार में सियासी खेला के बीच आरजेडी की ओर से जीतन राम मांझी को बड़ा ऑफर देने की बात सामने आयी है. बताया जा रहा है कि आरजेडी ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को महागठबंधन के साथ आने का ऑफर दिया है. दरअसल जीतन राम मांझी के पास फिलहाल चार विधायक हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि आरजेडी की ओर से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को उपमुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया जा रहा है. वहीं आरजेडी ने AIMIM के एक विधायक से भी समर्थन मांगा है.
.
Tags: Bihar News, Chirag Paswan, PATNA NEWS, Upendra kushwaha
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 14:56 IST