Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

नए निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने अपना प्रभार संभाला

नई दिल्ली. नव नियुक्त निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना प्रभार संभाल लिया है. दोनों पूर्व नौकरशाहों को बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त कर दिया गया था. आपको बता दें, वे मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के संबंध में हाल में एक नया कानून लागू होने के बाद, निर्वाचन आयोग में नियुक्त किए गए पहले सदस्य हैं.

इस मामले पर जानकारी देते हुये, एक प्रवक्ता ने बताया कि ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू का स्वागत करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने ऐसे ऐतिहासिक समय पर उनकी नियुक्ति के महत्व के बारे में बात की जब निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव कराने की तैयारियां कर रहा है.

आपको बता दें, पिछले फरवरी के महीने में अनूप चंद्र पांडे के 14 फरवरी को सेवानिवृत्त होने के कारण और आठ मार्च को अरुण गोयल के अचानक दिये इस्तीफे के बाद से ही निर्वाचन आयोग में ये दोनों ही पद खाली हो गए थे. जिनपर किसी नये सद्स्य की नियुक्ति करना बेहद जरूरी था.

नव नियुक्त निर्वाचन पद के लिये नियुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू दोनों ही वर्ष 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. ये दोनो ही अलग-अलग कैडर से आते हैं. ज्ञानेश कुमार केरल कैडर से और सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड कैडर से आते हैं. इन दोनों ने ही अपना-अपना कार्यभार सम्हाल लिया है.

Tags: Election News, Latest News, Todays news

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *