नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में शनिवार, 30 मार्च को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम ने पहले ही लोगों को चेता दिया है कि इस साल और भी भीषण गर्मी पड़ने वाली है.
मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक है. इसने बताया कि आर्द्रता का स्तर 64 से 39 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. मालूम हो कि पिछले साल 2023 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भयंकर गर्मी पड़ी थी, यहां तक कि ठंड का महीना भी औसत से ज्यादा गर्म दर्ज किया गया था.
खूबसूरत वादी में है 1600 साल पुराना मार्तंड सूर्य मंदिर, अब होगा जीर्णोद्धार, सरकार ने बुलाई बैठक
मौसम कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज़ हवा चलने का अनुमान है. इसमें कहा गया है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह बजे 182 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.
.
Tags: Delhi weather, Summer
FIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 23:53 IST