Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

नई दिल्ली (Ubtan Powder Face Pack). ग्लोइंग स्किन और बेदाग त्वचा के लिए लोग केमिकल से ज्यादा देसी नुस्खों पर भरोसा करते हैं. प्रदूषण, मौसम और खान-पान की आदतों में बदलाव होने से त्वचा वक्त से पहले ही डल नजर आने लगती है. उस पर झुर्रियों और झांइयों जैसे बढ़ती उम्र के निशान भी उभरने लगते हैं. इस स्थिति में लोग ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए पार्लर या स्किन स्पेशलिस्ट की मदद लेते हैं, जिसमें 1 सिटिंग में हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं.

अगर आप बेदाग और निखरी त्वचा के लिए उबटन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बाजार से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट करने के बजाय घर पर उपलब्ध सामग्री से अपना फेस पैक खुद बना लें. इसमें 10-15 मिनट लगेंगे और किसी तरह के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी नहीं करना होगा. होममेड उबटन पाउडर के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं. यह आपकी स्किन के लिए बिल्कुल सुरक्षित माना जाता है. जानिए घर पर उबटन पाउडर फेस पैक कैसे बनाएं.

ये भी पढ़ें- दिन में कितनी बार लगाएं सनस्क्रीन? एक्सपर्ट से जानें 10 जरूरी सवालों के जवाब

Ubtan Face Powder: उबटन पाउडर सामग्री
उबटन फेस पैक बनाने के लिए पहले आपको उबटन पाउडर तैयार करना होगा. वैसे तो यह पाउडर मार्केट में भी बहुत आसानी से मिल जाता है लेकिन कुछ सामग्रियों का इस्तेमाल करके आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं.

¼ कप मसूर दाल

¼ कप चना दाल

¼ कप ओट्स

¼ कप चावल

2 टेबलस्पून तिल

10 बादाम

2 टेबलस्पून चंदन पाउडर

1 टीस्पून हल्दी

ये भी पढ़ें- क्या आप भी चेहरा धोने में यह गलती कर रहे हैं? सुधर जाइए वरना होगा नुकसान

Ubtan Face Pack Ingredients: उबटन फेस पैक सामग्री
उबटन फेस पाउडर तैयार कर लेने के बाद उसी का इस्तेमाल करके उबटन फेस पैक बनाया जा सकता है. इसमें अलग से ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ती है. उबटन फेस पैक को हफ्ते में 2 बार चेहरे पर लगाने से खोई हुई रंगत और चमक वापिस पाई जा सकती है.

1 टेबलस्पून उबटन पाउडर

2 टेबलस्पून दही

1 टीस्पून शहद

ये भी पढ़ें- घर पर ऐसे करें बालों की देखभाल, लौटेगी चमक, हो जाएंगे लंबे, घने और खूबसूरत

Ubtan Face Pack at Home: उबटन फेस पैक कैसे बनाएं?
उबटन फेस पाउडर की सामग्री इकट्ठा कर लेने के बाद नीचे लिखी विधि के जरिए अपना फेस पैक तैयार कर सकते हैं. फेशियल जैसे ग्लो के लिए इससे बेहतर रेसिपी कोई नहीं है.

1- एक पैन में ¼ कप मसूर दाल, ¼ कप चना दाल, ¼ कप ओट्स, ¼ कप चावल, 2 टेबलस्पून तिल और 10 बादाम लें.

2- दाल की खुशबू आने तक सभी सामग्रियों को धीमी आंच पर ड्राई रोस्ट करें. ध्यान रखें कि दाल का सारा मॉयस्चर खत्म हो जाना चाहिए.

3- इसे अच्छी तरह से ठंडा हो जाने के बाद मिक्सर जार में डालें.

4- अब उसमें 2 टेबलस्पून चंदन पाउडर और 1 टीस्पून हल्दी डालें.

5- इस सामग्री को पीस कर महीन पाउडर बना लें.

6- आप चाहें तो उसे छानकर फिर से पीस सकते हैं. इससे दरदरा पाउडर तैयार हो जाएगा.

7- अब पाउडर को ग्लास के डिब्बे में भर लें. आपका उबटन पाउडर तैयार है.

8- उबटन पाउडर फेस मास्क बनाने के लिए 1 कटोरी में 1 टेबलस्पून उबटन पाउडर और 2 टेबलस्पून दही लें.

9- अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.

10- अगर आपकी त्वचा ड्राई यानी रूखी है तो पेस्ट बनाते समय उसमें 1 टीस्पून शहद भी मिला लें.

11- अपने चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों पर उबटन मास्क लगाएं.

12- आधे घंटे के बाद ठंडे पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें.

नोट- होममेड उबटन फेस मास्क को एयरटाइट कंटेनर में 3 महीने तक आसानी से स्टोर करके रख सकते हैं. इसमें इस्तेमाल की गईं अलग-अलग चीजों से चेहरे का निखार बढ़ता है और बढ़ती उम्र के निशानों व एक्ने जैसी समस्याओं को भी कम किया जा सकता है.

Tags: Beauty Tips, Glowing Skin, Lifestyle, Skin care

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *