Breaking
Wed. Dec 25th, 2024

दिल्ली के जवाहर पार्क खानपुर इलाके में आवारा जानवर ने 42 साल के शख्स पर हमला कर दिया. घायल शख्स को सुबह के लगभग 11:45 बजे बत्रा आस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सुभाष कुमार झा के रूप में हुई. संगम विहार इलाके के टिकड़ी थाने ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सभी कारवाई पूरी होने की पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया.

सुभाष पर अवारा गाय ने उस वक्त अचानक से हमला कर दिया, जब वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जाने के लिए देवली बस स्टैंड पर खड़े थे. उनके हाथ में बेटे का स्कूल बैग भी था. हमले का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है. वीडियो में गाय लगातार सुभाष पर हमला करते जा रही है, मानों कोई पुराना खुन्नस हो. उसने संभलने तक का मौका नही दिया. कुछ लोगों ने पशु को भगाने की भी कोशिश की, लेकिन वो हमलावर होता रहा और शरीर पर चढ़ कर उनको कुचता रहा. इस घटना के दौरान बच्चा भी पास अपने पिता को बचाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है.

मृतक के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. बाद में सूचना मिली की यह कोई अवारा जानवर नहीं बल्कि किसी की पालतू गाय थी. इनको दिनभर ऐसे ही सड़कों पर छोड़ देते हैं और शाम को पकड़ कर दूध निकालते हैं. परिजनों ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग की. देश की राजधानी, जहां पीएम और राष्ट्रपति सहित देश के दिग्गज रहते हैं वहां पर एक शख्स की जान चली जाएगी.

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *