Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

तूफान से तबाही: गुवाहाटी एयरपोर्ट के अंदर पानी का लीकेज, तेज हवा के कारण बाहरी हिस्से की सीलिंग टूटी

By newstimewala.com Apr 1, 2024

  • Hindi News
  • National
  • There Was Water Leakage Inside The Guwahati Airport As Well, The Ceiling Of The Outer Part Was Also Damaged Due To Strong Winds

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्वोत्तर राज्यों में रविवार को हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश इतनी तेज थी कि गुवाहाटी एयरपोर्ट के अंदर भी पानी का लीकेज होने लगा। तेज हवा के कारण बाहरी हिस्से की सीलिंग को भी नुकसान पहुंचा है।

चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर उत्पल बरुआ ने बताया कि आउटलेट पाइप के ओवरफ्लो होने से एयरपोर्ट के अंदर पानी का रिसाव होने लगा था। साथ ही बाहरी छत की सीलिंग का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है। पेड़ गिरने से एयरपोर्ट का रास्ता ब्लॉक हो गया था जिसे अथॉरिटी ने तुरंत साफ करवा दिया।

गोवाहाटी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि भारी बारिश और हवा से उड़ाने प्रभावित हुई थीं। 6 फ्लाइट्स को अगरतला और कोलकाता की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। अब हालात सामान्य हैं; लेकिन पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 30-40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *