Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

तिहाड़ पहुंची पूर्व CM की बेटी कविता, किस सेल में रहेंगी-खाने में क्‍या मिलगा?

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली शराब घोटाले के मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम की बेटी के.कविता आज ईडी की कस्‍टडी पूरी होने के बाद न्‍यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल पहुंच गई हैं. उन्‍हें तिहाड़ जेल की महिला जेल नंबर-6 में रखा गया है. महिला जेल में सुरक्षा की कोई समस्या नही है, जिस कारण के कविता को आम महिला कैदियों के साथ रखा गया है.

जेल प्रशासन का कहना है कि के कविता को जेल मैन्युअल का पालन करना होगा. कविता को जेल में जो दाल, सब्जी, रोटी और चावल का खाना बनता है वही मिलेगा. हालांकि कोर्ट के आदेश में लिखा है कि के कविता को घर का खाना दिया जाएगा. जेल प्रशासन उन्‍हें घर का खाना मुहैया कराएगा. जेल प्रशासन को अभी ऑर्डर की कॉपी नहीं मिली है. कॉपी मिलने तक उन्‍हें जेल का खाना ही परोसा जाएगा.

यह भी पढ़ें:- पंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते ने कांग्रेस को दिया झटका, सांसद बिट्टू BJP में हुए शामिल

के कव‍िता ने याच‍िका दाख‍िल कर कोर्ट से अंतर‍िम जमानत की मांग की है. अंतर‍िम जमानत की मांग करते हुए के कव‍िता ने कहा है क‍ि बेटे के एग्जाम होने हैं इसल‍िए उसे अंतरिम जमानत दी जाए. के कव‍िता की इस याच‍िका पर कोर्ट एक अप्रैल को सुनवाई करेगा. ईडी ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता उस ‘साउथ ग्रुप’ की अहम सदस्य थीं, जिस पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के बदले में ‘आप’ को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है.

तिहाड़ जेल पहुंची पूर्व CM की बेटी के.कविता, किस सेल में रहेंगी-खाने में क्‍या मिलेगा? जानें

पेश मामले में दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्‍त ईडी की कस्‍टडी में हैं. केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की कस्‍टडी में भेजा गया है. ईडी का कहना है कि साजिश के तहत शराब नीति  बनाई गई थी ताकि गोवा इलेक्‍शन को फंड किया जा सके. ईडी ने कोर्ट को बताया था कि मिलीभगत के तहत दिल्‍ली सरकार के नेताओं ने मिलकर यह शराब नीति बनाई थी.

Tags: Delhi liquor scam, Delhi news, Enforcement directorate, Tihar jail

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *