नई दिल्ली. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे लोग परेशान हैं. ट्रेन में यात्रा कर रहे किसान नेताओं को इतनी ठंड सताई कि एसी कोच में ही अंगीठी जला ली. किसी ने इसका वीडियो बनाकर रेल मंत्री को भेज दिया. रेल मंत्री की ओर से कार्रवाई का आदेश मिलते ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हड़कंप मिल गया. तुरंत डिप्टी सीडीएम, जीआरपी और आरपीएफ पुलिस बल ने प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर ट्रेन रोककर चेकिंग की शुरुआत की.
रेल अधिकारियों के अनुसार संगम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशाल पाल आर्या और गौरव आर्या टिकैत अपने 100 से अधिक समर्थकों के साथ यात्रा कर रहे थे. इसी बीच ठंड लगने पर किसी ने अंगीठी जला ली. जाचं के बाद किसान नेताओं को आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर ट्रेन को आगे जाने की अनुमति दे दी गई.
आरोपी की नहीं हो सकी पहचान
सीटीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि रेल मंत्री के आदेश पर प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर ट्रेन रोककर चेकिंग की गई. हालांकि अंगीठी जलाने के आरोपी शख्स की पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद किसान नेताओं को चेतावनी देकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
.
Tags: Cold wave, Farmer leader, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 06:08 IST