श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित गंडबल इलाके में स्कूली बच्चों से भरी एक नाव झेलम नदी में डूब गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 4 स्कूली बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि 12 लोगों को बचा लिया गया. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नाव बच्चों और स्थानीय लोगों को लेकर गांदरबाल से बटवारा जा रही थी, तभी बीबी कैंट सेना मुख्यालय के पास यह हादसे का शिकार हो गई. जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से बताया गया कि एसडीआरएफ टीम को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
.
Tags: Jammu kashmir, SDRF
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 09:59 IST