रांची. भारत निर्वाचन आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. झारखंड के कई निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील माने जाते हैं ऐसे में केवल 14 लोकसभा सीट होने के बाद भी यहां चार चरणों में मतदान करवाए गए थे. इस बार भी चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजनीतिक दृष्टि से इस बार का लोकसभा चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि झारखंड में इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में यहां विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
बीते लोकसभा चुनाव की बात करें तो झारखंड में 2019 में चार चरणों में वोट डाले गए थे. वहीं, इसके पहले 2014 राज्य में तीन फेज में वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग अगर इस पुराने ट्रेंड को इस बार भी बरकरार रखता है तो राज्य में 3-4 चार चरणों में वोट डाले जा सकते हैं.
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 29 अप्रैल 2019 को हुई थी. इसमें तीन लोकसभा सीटों-चतरा, लोहारदगा और पलामू में मतदान हुए थे. वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग 6 मई 2019 को हुई थी जिसमें चार सीटों-कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग के लिए वोटिंग हुई थी. इसके बाद तीसरे चरण का मतदान 12 मई 2019 को हुआ था. इसमें चार जिलों-गिरीडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम में वोटिंग हुई थी. जबकि, चौथे और अंतिम चरण के लिए 19 मई 2019 को तीन सीटों -राजमहल, दुमका और गोड्डा के लिए मतदान हुआ था.
बता दें कि 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन ने 12 सीटें जीती थीं. इसमें अकेले BJP की 11 सीटें थीं और एक सीट आजसू के खाते में गई थी. इसके अतिरिक्त झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस को 1-1 सीटें मिली थीं. लोकसभा चुनाव में 1-1 सीट मिलने के बावजूद विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों का ही जलवा रहा. राज्य में फिलहाल JMM-कांग्रेस और RJD की गठबंधन सरकार है. बता दें कि झारखंड में इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में यहां विधानसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी नजर रहेगी.
.
Tags: Election Commission of India, Jharkhand news, Jharkhand Politics, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 10:47 IST