Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई गाड़ी वाराणसी से बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी के एक एसयूवी वाहन को दिल्ली के गोविंदपुरी में एक ‘सर्विस सेंटर’ से चोरी होने के लगभग दो हफ्ते बाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बरामद कर लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी शिवांश त्रिपाठी (23), सलीम (34) और मोहम्मद रईस (33) के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर 19 मार्च को दक्षिण-पूर्व दिल्ली के गोविंदपुरी से तब चोरी हो गई थी, जब इसका चालक जोगिंदर इसे सर्विस सेंटर पर छोड़कर कुछ देर के लिए घर लौटा था.

पुलिस ने कहा कि एसयूवी नड्डा के गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में उनकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने बताया कि ‘आरोपियों में से एक कार चोर है जबकि दो अन्य चोरी की कारों को एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचाते थे. उनकी गिरफ्तारी के साथ, चोरी में इस्तेमाल की गई एक और चोरी की कार उनके कब्जे से बरामद की गई.’ उन्होंने कहा कि जोगिंदर द्वारा गोविंदपुरी पुलिस थाने में ई-प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद जांच शुरू की गई. डीसीपी ने बताया कि ‘मामला दक्षिणपूर्व दिल्ली के वाहन चोर रोधी दस्ते को स्थानांतरित कर दिया गया था और एक टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान, टीम ने कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया और हरियाणा के फरीदाबाद के बड़खल तक पहुंची.’

उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि शिवांश त्रिपाठी और उसका गिरोह कथित तौर पर इस मामले में शामिल है और पहली सफलता 22 मार्च को तब मिली जब टीम ने उसे पटियाला हाउस अदालत के पास पकड़ा. पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी त्रिपाठी ने अपने परिवार की खराब वित्तीय स्थिति के कारण दसवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. पुलिस ने बताया कि वह अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक गिरोह की मदद से दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी कार चुराने लगा. वह पहले भी वाहन चोरी के कई मामलों में संलिप्त था.

‘जोश, जुनून और उत्साह का सैलाब…’ हर तरफ गूंज रहे थे मोदी-मोदी के नारे, भगवामय हो गईं थी सड़कें

जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई गाड़ी वाराणसी से बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उसने यह चोरी गोविंदपुरी के गिरि नगर में अपने सहयोगी एवं फरीदाबाद के बड़खल निवासी शाहिद, दिल्ली के चंदन होला में रहने वाले उसके दामाद फारूक और एक अन्य व्यक्ति शाहकुल के साथ मिलकर की थी. डीसीपी ने बताया कि एसयूवी चोरी करने के बाद वे कथित तौर पर इसे फरीदाबाद में फारूक के फार्महाउस में ले गए, जहां से इसे लखीमपुर खीरी निवासी सलीम को बेच दिया गया. उन्होंने बताया कि सलीम चोरी की लक्जरी कारें खरीदता था. उन्होंने बताया कि सलीम को पकड़ लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने वाहन को मोहम्मद रईस नाम के एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया, जिसने बाद में इसे किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद एसयूवी को वाराणसी से बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि ‘सभी आरोपियों की गिरफ्तारी से वाहन चोरी के दो मामले सुलझा लिये गये है.’

Tags: BJP chief JP Nadda, Bjp president jp nadda, Delhi police, Jp nadda

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *