Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

जल्दी घर आऊंगा कह कर गया था, अब कभी नहीं लौटेगा, अमेरिका जाने वाला था 19 साल का निखिल

करनाल. 19 साल का निखिल घरवालों को यह कहकर गया था कि थोड़ी देर में लौट आऊंगा, लेकिन अब निखिल कभी नहीं लौटेगा. अब उसका शव बरामद हुआ है. नहर से उसका शव मिला है. ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. अहम बात है कि जल्द ही निखिल अमेरिका जाने की तैयारी कर रहा था.

जानकारी के अनुसार, करनाल के कैथल रोड़ पर निखिल का घर है. लेकिन वह कैथल में ढांड में अपने रिश्तेदारों के घर पर रहता था. अब जल्द ही उसका अमेरिका जाने का प्रोग्राम तय हो गया था, इसलिए घर आया हुआ. सोमवार शाम को निखिल घर से गया था और परिवार के सद्स्यों से कहा था कि वह थोड़ी देर में लौट आएगा. लेकिन काफी देर तक उसका पता नहीं चला तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. फोन पर भी उससे संपर्क नहीं हो रहा था. अब निखिल का शव करनाल में कैथल रोड पर नहर के पास बरामद हुआ है.करनाल पुलिस की टीम ने निखिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है.

जल्दी घर आऊंगा कह कर गया था, अब कभी नहीं लौटेगा, अमेरिका जाने वाला था 19 साल का निखिल

परिवार के लोगों का कहना है कि निखिल की जेब में फोन और 1200 डॉलर थे, लेकिन अब जेब से कुछ भी नहीं मिला. वह हत्या का आरोप लगा रहे हैं. थाने में शिकायत भी दे दी है. फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. बताया जा रहा है कि निखिल कुछ दिन में ही डोंकी के माध्यम से अमेरिका जाने वाल था. उसने एजेंट को पैसे भी दे दिए थे, लेकिन अब निखिल कभी लौट कर नहीं आएगा.

Tags: Haryana Government, Haryana News Today, Haryana police, Karnal crime news, Karnal news

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *