- Hindi News
- National
- Avalanche Came In Jammu And Kashmir Due To Advance Warning, No Loss Of Life, Red Alert For Coming Days
21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग स्थित सरबल इलाके में गुरुवार को एवलांच आया। एवलांच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एवलांच के लिए पहले से चेतावनी जारी की गई थी जिसकी वजह से किसी प्रकार का कोई नुकसान या जनहानि नही हुई है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आने वाले दिनों के लिए और एवलांच आने की चेतावनी जारी की है।
वीडियो देखने के लिए ऊपर दी हुई फोटो पर क्लिक करें….