पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जब 1957 में अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने चुनावी सभाओं में अपने बजाय अपने प्रतिद्वंद्वी राजा महेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की थी. नतीजतन वाजपेयी चुनाव ही नहीं हारे, बल्कि उनकी जमानत तक जब्त हो गई. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया?