अमेरिका30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिका के न्यू मैक्सिको में पुलिसकर्मियों ने घोड़े पर सवार होकर एक चोर को धर दबोचा। चोर पास की ही एक दुकान से 200 डॉलर का सामान चुराकर भाग रहा था।
पुलिस के बॉडीकैम वीडियो में एक गहरे भूरे रंग का घोड़ा काले कपड़ों में एक आदमी का पीछा करते नजर आता है। पुलिस उस वार्निंग देती है लेकिन इसके बावजूद शख्स उन्हें चकमा देने की कोशिश करता है।
आखिरकार तीन पुलिसकर्मी उसे घेरकर उसे दबोच लेते हैं।
खबरें और भी हैं…