03
सबसे पहले ये ध्यान रखें कि आपके घर में कहीं भी लकड़ी, ईंटों का ढेर या पुरानी चीजों का जमावड़ा नहीं होना चाहिए. ऐसी चीजें सांपों को छुपने के लिए सबसे अच्छी महसूस होती हैं. कई बार जब आप घर में घुस आए सांप को डंडे या किसी दूसरी चीज से भगाने की कोशिश करते हैं तो वो डरकर ऐसी ही जगहों पर छिप जाते हैं. फिर उन्हें बाहर निकालना और मुश्किल हो जाता है. अगर आपके घर में चूहे, मेंढक, मछली, ईंटों या पुरानी चीजों का ढेर और लकड़ी का ढेर नहीं होगा तो सांप आपके घर में आएगा ही नहीं.