Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

घर के पास कुत्‍तों से परेशान थी बुजुर्ग, कर बैठी ऐसा काम, पुलिस बख्‍शेगी नहीं!

हाइलाइट्स

दिल्‍ली से सटे गुरुग्राम में यह मामला सामने आया.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

गुरूग्राम. गुरूग्राम के भीमनगर इलाके में एक कुत्ते के पिल्ले पर कथित रूप से तेजाब फेंकने को लेकर एक वृद्ध महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. ‘वॉइसलेस’ नामक एक एनजीओ की एक महिलाकर्मी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है. राजीव नगर की सुमन मिश्रा ने शिकायत दर्ज करायी कि उन्हें मंगलवार दोपहर करीब चार बजे सूचना मिली कि भीम नगर में अनीशा नामक एक महिला कुछ कुत्तों को परेशान कर रही है.

पुलिस के मुताबिक पिछले 30 सालों से पशु अधिकार के लिए काम करने वाली मिश्रा ने शिकायत में कहा, ‘‘वृद्ध महिला अनीशा ने एक कुत्ते के पिल्ले पर तेजाब फेंक दिया. उसके अलावा उन्होंने अपने इलाके में अवारा गायों पर उबलता पानी भी फेंक दिया.’’

यह भी पढ़ें:- चंडीगढ़ में जीत से उत्‍साहित केजरीवाल किसे बता रहे श्री कृष्‍ण? बोले- भगवान ने साफ मैसेज दे दिया है, बीजेपी…

घर के पास ‘कुत्‍तों की फौज’ से परेशान थी बुजुर्ग, गुस्‍से में कर बैठी ऐसा काम, अब पुलिस बख्‍शेगी नहीं!

पुलिस ने कहा कि इस शिकायत के बाद अनीशा के खिलाफ भारतीय दंड संहिताऔर पशु क्रूरता अधिनियम की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक बहीराम ने कहा, ‘‘ हम मामले की जांच कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.’’

Tags: Dog Lover, Dogs, Gurugram news, Gurugram Police

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *