Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

गेट रिजल्ट कब जारी होगा? टॉपर को मिल सकते हैं 1000 अंक, कैसे तैयार होगी कटऑफ?

नई दिल्ली (GATE 2024 Result). बेंगलुरु में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने गेट 2024 रिजल्ट डेट घोषित कर दी है. गेट 2024 रिजल्ट 16 मार्च, 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर घोषित किया जाएगा. आईआईएससी (IISc) और 7 आईआईटी (IIT) ने संयुक्त रूप से  ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 का आयोजन करवाया था. गेट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपने मार्क्स के आधार पर आईआईटी में दाखिला ले सकते हैं.

गेट परीक्षा 03, 04, 10 और 11 फरवरी, 2024 को हुई थी. इस साल करीब 6.8 लाख अभ्यर्थियों ने गेट परीक्षा दी थी. गेट रिजल्ट के आधार पर आईआईटी व अन्य टेक्निकल संस्थानों के मास्टर्स प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं. वहीं, कई पीएसयू सरकारी नौकरी के लिए भी गेट परीक्षा स्कोर मांगते हैं. अगर आपने फरवरी में हुई गेट परीक्षा दी थी तो उसका परिणाम चेक करने से पहले पिछले 5 सालों की कटऑफ और गेट टॉपर मार्क्स चेक कर सकते हैं (GATE Topper Marks).

GATE Cutoff: गेट कटऑफ कैसे तैयार की जाती है?
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की ही तरह गेट कटऑफ को भी तैयार करना आसान नहीं होता है (GATE CutOff). गेट कटऑफ कई कारकों को ध्यान में रखते हुए तय की जाती है. गेट परीक्षा देने वाले कुल छात्रों की संख्या, सीटों की संख्या, पिछले वर्ष का रुझान और प्रश्नपत्र की कठिनाई के स्तर जैसी बातों के आधार पर गेट कटऑफ तैयार की जाती है. IISc हर साल विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए गेट कटऑफ जारी करता है.

GATE Result: गेट परीक्षा में कितने अभ्यर्थी सफल हो पाते हैं?
गेट परीक्षा का स्तर कठिन होने की वजह से उसमें कुछ ही अभ्यर्थी सफल हो पाते हैं. पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो GATE 2023 में कुल 6.7 लाख उम्मीदवारों में से लगभग 1 लाख ही सफल हो पाए थे (GATE 2023 Result). वहीं, GATE 2022 में लगभग 8 लाख उम्मीदवारों में से 1.12 लाख ने परीक्षा पास की थी (GATE 2022 Result). साल 2023 में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कटऑफ 675 थी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की 810 रही थी.

GATE Result: साल 2023 में गेट परीक्षा टॉपर कौन था?
साल 2023 में विभिन्न ब्रांचेस के हिसाब से टॉपर्स लिस्ट घोषित की गई थी. कुछ ब्रांचेस में गेट टॉपर को 1000 अंक तक मिले थे.

ब्रांच गेट टॉपर गेट टॉपर के अंक गेट टॉपर स्कोर
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग जोशी यश किशोरभाई 73 988
एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग अंशिका राय 49 1000
आर्किटेक्चर & प्लानिंग श्रेया भारद्वाज 75.67 1000
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग Thandava Sesh Talpa Sai Sunkara 60 1000
बायोटेक्नोलॉजी ऐश्वर्या के. 79.67 1000
केमिकल इंजीनियरिंग रोहित भगत कलवर 92.67 1000

ये भी पढ़ें:
किसी भी स्कूल में मिल जाएगी नौकरी, पूरा होगा सरकारी जॉब का सपना, जानें कैसे

नीट के चौंकाने वाले आंकड़े, टूट गए कई रिकॉर्ड, इस साल बहुत हाई जाएगी कटऑफ

Tags: Competitive exams, Entrance exams, Psu

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *