Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

गुजरात में बीजेपी के चुनावी वर्चस्व को चुनौती देने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर पुख्ता प्लान तैयार किया है. कांग्रेस-आप गठबंधन का लक्ष्य कड़ी टक्कर देना और भाजपा विरोधी मतों के विभाजन को रोकना है. हालांकि, सत्तारूढ़ बीजेपी विपक्षी दलों को लेकर बिल्कुल निश्चिंत है. बीजेपी को भरोसा है कि विपक्षी गठबंधन उसकी संभावनाओं को प्रभावित नहीं कर पाएगा.

साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात की सभी 26 संसदीय सीट पर जीत हासिल की थी. दोनों चुनाव में बीजेपी ने 60 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए थे.

साल 2022 का गुजरात विधानसभा चुनाव कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ ने अलग-अलग लड़ा, जिसके परिणामस्वरूप विपक्षी मतों का विभाजन हुआ और राज्य की 182 में से 156 सीट पर भाजपा को जीत मिली. भाजपा को लगभग 51 प्रतिशत वोट मिले, कांग्रेस को 27.5 प्रतिशत वोट और 17 सीट मिलीं, जबकि आप को लगभग 13 प्रतिशत वोट और पांच सीट मिलीं.

गुजरात कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने स्वीकार किया कि कांग्रेस और ‘आप’ के बीच मतों के बंटवारे के कारण वे 40 से अधिक विधानसभा सीट पर हार गए.

गुजरात लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति के तहत, कांग्रेस 24 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि आप दो सीट- भरूच और भावनगर पर चुनाव लड़ेगी. प्रदेश के ‘आप’ नेता मनोज सोराठिया ने भरोसा जताया कि गुजरात में भाजपा के कुशासन को देखते हुए लोग अन्य दलों को मौका देंगे. गुजरात कांग्रेस भी ‘आप’ के साथ गठबंधन को लेकर उम्मीदें कर रही है.

उधर, भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा है कि कांग्रेस-आप गठबंधन से उनकी पार्टी की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पिछले कुछ चुनावों में उसे मिलने वाले मतों का प्रतिशत 50 प्रतिशत से अधिक रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली आबकारी घोटाले में एक-एक करके जेल जा रहे हैं, इसलिए जनता का आम आदमी पार्टी पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. और रही बात कांग्रेस की तो कांग्रेस की ताकत भी लगातार खत्म हो रही है. कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता खुद सुरक्षित ठिकाने के लिए बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

(भाषा से)

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Ahmedabad News, Gujarat news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *