जमुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत जमुई से की. यहां उन्होंने राजद और कांग्रेस को भ्रष्टाचारी पार्टी बताते हुए जोरदार हमला किया. पीएम मोदी के संबोधन से पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी इस मंच से अपना भाषा दिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया. इस दौरान नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में यह साफ किया कि अब वह एनडीए का ही हिस्सा रहेंगे. इस दौरान उन्होंने बिहार की जनता को कुछ बातों को लेकर आगाह भी किया. आइये जानते हैं नीतीश कुमार ने किस बात को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी.
सीएम नीतीश ने कहा, वो तो झूठ-मूठ का हम बीच में एक बार साथ कर सकते हैं, लेकिन जब मैंने देखा कि वह गलत कर रहे हैं, मैंने उन्हें (राजद) छोड़ दिया और अब हम हमेशा के लिए एक साथ हैं. अब कभी इधर उधर नहीं होने वाले हैं. सीएम नीतीश ने पीएम मोदी 10 साल से केंद्र सरकार में हैं और उन्होंने बिहार और देश के लिए बहुत काम किया है. जब से हमने सत्ता संभाली है, हिंदू-मुस्लिम दंगे बंद हो गए हैं. मैं मुस्लिम समुदाय से अपील करना चाहता हूं कि अगर आपने गलती से उन्हें (विपक्ष) वोट दिया, तो फिर से वो दंगे शुरू हो जाएंगे.
नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि, 2005 से पहले शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकल पाता था. आज वह लोग बहुत बातें कर रहे हैं. 15 साल तक उन लोगों को मौका मिला, लेकिन क्या किया. 2005 के बाद हमलोग आए तो शाम और रात में लड़का और लड़की घर से बाहर निकालते हैं. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों के काम को अपना काम बता रहा है. हम कुछ दिन के लिए साथ क्या गए सारे काम को अपना बताने लगा. अब हम हमेशा के लिए इधर (एनडीए) आ गए हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कितना काम किया. 2005 से पहले हिन्दू-मुस्लिम का झगड़ा होता था. मुस्लिम समुदाय से अपील है कि भूलियेगा मत. हमलोग झगड़ा नहीं होने देंगे. फिर उनलोगों को वोट दीजिएगा तो झगड़ा शुरू करवा देगा. विपक्ष के झांसे में नहीं आना है. नीतीश कुमार ने सात निश्चय समेत कई योजनाओं का जिक्र कर बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम नीतीश ने कहा कि पहले भी आठ लाख नौकरी दिए थे और अब 10 लाख रोजगार देने के वादे पर काम कर रहे हैं. चार लाख को नौकरी दे दी है, एक लाख का वेकैंसी आने वाला है और तीन लाख नौकरी की प्रक्रिया जारी है.
.
Tags: CM Nitish Kumar, Jamui news, Loksabha Elections, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 13:19 IST