सीवान. बिहार में शराबबंदी है और इस कानून को तोड़ने पर करोड़ों रुपये की शराब उत्पाद विभाग की टीम और सीवान जिला के विभिन्न थानों द्वारा जब्त की गई थी. इसे शनिवार को बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया. इसकी कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है जिस पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है. सीवान के पुलिस लाइन में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के आदेश के बाद उत्पाद विभाग की टीम द्वारा इन देशी और विदेशी शराबों पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया.
सीवान उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि सीवान डीएम के आदेश के बाद देशी और विदेशी शराब को विनष्टिकरण किया गया.14000 लीटर शराब थी जो उत्पाद विभाग की टीम और विभिन्न थाना द्वारा पकड़ी गई थी, जिसे बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया. इसका मूल्य करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए है.
बता दें कि बीते दिसंबर 2023 में 75 लाख की जब्त शराब को बुलडोजर से विनष्टिकरण किया गया था. इसके पहले अगस्त 2023 में 35 लाख की शराब पर भी बुलडोजर चलाया गया था. इसके पूर्व सितंबर 2022 में 80 लाख रुपये तो अगस्त 2020 में 3 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की विनष्टिकरण की क्रिया की गई थी.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Siwan news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 20:55 IST