जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के संविधान को केंद्र सरकार के लिए ‘गीता, रामायण, महाभारत एवं कुरान’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि बाबा साहब आंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते. प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा पर संविधान को नष्ट करने के विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए यह बात कही. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘सब कुछ हमारे लिए हमारा संविधान ही है.’ प्रधानमंत्री मोदी सीमावर्ती बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश-विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है. उन्होंने देश को ‘कमजोर करने की कोशिश’ के लिए विपक्षी ‘इंडी’ गठबंधन पर हमला बोला.
रैली का आयोजन बाड़मेर लोकसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के समर्थन में किया गया था. बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने दौसा में रोड शो भी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘एससी, एसटी, ओबीसी भाइयों के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस आजकल एक पुरानी रिकार्ड बजा रही है. जब भी चुनाव आता है संविधान के नाम पर झूठ बोलना ‘इंडी एलायंस’ के सभी साथियों का फैशन बन गया है.’ उन्होंने कहा कि ‘जिस कांग्रेस ने बाबा साहब के जीते जी उन्हें चुनाव हरवाया, जिसने बाबासाहेब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की, आज वही कांग्रेस मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है.’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘यह मोदी ही है, जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया है. इन कांग्रेस वालों ने संविधान दिवस मनाने का विरोध किया था. संसद में उनका भाषण है. क्या यह बाबा साहब और संविधान का अपमान है या नहीं? इतना ही नहीं यह मोदी ही है जिसने बाबा साहब से जुड़े पंच तीर्थों का विकास किया.’ उन्होंने कहा कि ‘इसलिए बाबा साहब और संविधान का अपमान करने वाले कांग्रेस एवं इंडी अलायंस के झूठों से, उनकी गप्पबाजी से सावधान रहने की जरूरत है.’
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 23:44 IST