एक ही पेड़ पर मिल रहा है पांच मसालों का स्वाद. आपको इसका नाम पता है? इसका नाम है ऑलस्पाइस. इस की पत्तियों से पांच तरह के मसालों की खुशबू आती है. गौतम पाल नाम के शख्स इस पेड़ को सिलीगुड़ी फूल मेले में लेकर आए थे. उन्होंने कहा, ‘मैं यह पौधा केरल से लाया हूं. यह पौधा केरल में बहुत आसानी से मिल जाता है.’ आइये जानते हैं इस पौधे की खासियतों के बारे में और कैसे एक ही पौधे की पत्तियों से मशाले बनाए जाते हैं.