Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

क्वेश्चन प्रिंटिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक, सिपाही भर्ती पेपर लीक में पूर्व डीजीपी से EOU की लंबी पूछताछ, जानिये पूरा केस

हाइलाइट्स

सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में पूर्व डीजीपी से पूछताछ.
पूर्व डीजीपी एसके सिंघल से दो घंटे तक हुई लंबी पूछताछ.
EOU की विशेष टीम ने सिंघल के आवास पर की पूछताछ.

पटना. सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के तत्कालीन अध्यक्ष एवं पूर्व DGP एसके सिंघल से पूछताछ की गई है. यह पूछताछ EOU के स्तर पर गठित SIT की टीम ने उनके आवास पर जाकर की है. इस बात की पुष्टि खुद SIT चीफ सह EOU के DIG मानव जीत सिंह ढिल्लो ने की. ढिल्लो के मुताबिक, यह पूछताछ मंगलवार को की गई थी. पूछताछ एसपी के नेतृत्व में गई टीम ने करीब दो घंटे तक उनसे कई पहलुओं से संबंधित सवाल किए. इसके लिए बजाप्ता सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की गई थी.

बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान पेपर लीक होने के कारणों और इससे जुड़ी सभी संभावनाओं को लेकर कई स्तर पर सवाल किये गये. पूछताछ के दौरान पूर्व डीजीपी ने सभी सवालों के जवाब पूरी सहजता के साथ दिये और जांच पदाधिकारियों को हर तरह से सहयोग किया. चयन पर्षद का अध्यक्ष होने के नाते उनके स्तर पर क्या कोई चूक हुई. इतना गोपनीय मामला होने के बाद भी किस तरह से पेपर लीक हुआ इसकी जानकारी भी हासिल की गई. पेपर की छपाई से लेकर इसके आने और वितरण तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी जांच टीम ने जानकारी हासिल की.

बता दें कि बिहार में एक अक्टूबर 2023 को सिपाही के 21 हजार से अधिक पदों पर बहाली के लिए परीक्षा हुई थी. परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले इसका प्रश्न पत्र वायरल हो गया था. इस पूरे मामले की जांच करने के लिए 31 अक्टूबर 2023 को EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लो की अगुवाई में 22 सदस्यीय SIT का गठन किया गया था. यह टीम इस मामले से संबंधित कई बातों की जांच कर रही है. इस मामले में कई अब तक कई संवेदनशील जानकारी जांच टीम के हाथ लग चुकी है. हालांकि, अभी इससे संबंधित कई पहलुओं की गहन पड़ताल चल रही है.

इस मामले का खुलासा होने के बाद राज्य सरकार ने तत्कालीन अध्यक्ष एसके सिंघल को पद से हटा दिया था. इसके बाद 7 मार्च 2024 को केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के पटना के हार्डिंग रोड स्थित नए और पुरानी सचिवालय के पास मौजूद पुराने कार्यालय की सघन तलाशी की गई थी. इस दौरान बड़ी संख्या में कंप्यूटर और लैपटॉप से लेकर अन्य कई दस्तावेज जब्त किए गए थे. इनकी जांच में कई बातें सामने आई हैं जिनकी पड़ताल अब SIT कर रही है.

Tags: Bihar latest news, Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *