हाइलाइट्स
इसके तहत 15 हजार रुपये की मदद दी जाती है.
इस योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी.
इसका मकसद लड़कियों की शिक्षा और स्वास्थ्य बेहतर करना है.
नई दिल्ली. यूपी सरकार ने लड़कियों के लिए कन्या सुमंगल योजना (Kanya Sumangala Yojana) शुरू की थी. इसके तहत 15 हजार रुपये की मदद दी जाती है. आखिर यह योजना कैसे काम करती है और कौन इसका फायदा उठा सकता है. इस योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी और इसका मकसद लड़कियों की शिक्षा और स्वास्थ्य की देखभाल करना है.
यूपी सरकार की ओर से शुरू की गई कन्या सुमंगला योजना से लड़कियों की शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की कोशिश है. इस योजना के जरिये परिवारों पर आर्थिक बोझ कम करने में मदद मिलती है. सरकार समय-समय पर लड़कियों की मदद के लिए पैसे देती रहती है. वैसे तो योजना के तहत 15 हजार की मदद दी जाती है, लेकिन यह रकम एकमुश्त नहीं दी जाती, बल्कि किस्तों में जारी होती है.
क्या होता है इन पैसों का
योजना में मिले पैसों से लड़कियों की शिक्षा के लिए शुल्क, किताबें व अन्य सामग्रियां खरीदी जाती हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य को लेकर भी इन पैसों का इस्तेमाल होता है. इस रकम से लड़कियों के टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच व अन्य सेहत से जुड़ी चीजें भी इस्तेमाल की जा सकती है. कुल मिलाकर शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए ही इस योजना को शुरू किया गया है.
6 चरणों में मिलते हैं पैसे
यूपी सरकार इस योजना के तहत लड़कियों को 6 चरणों में पैसे जारी करती है. योजना के तहत कुल मिलाकर 15 हजार रुपये दिए जाते हैं, जो जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई करने तक काम आते हैं. योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा की तरफ प्रोत्साहित करना और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है.
कैसे उठा सकते हैं फायदा
योजना का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन किया जा सकता है. सरकार इसके तहत हर साल करीब 1,200 करोड़ रुपये का बजट बनाती है. अनुमान है कि इसका फायदा करीब 40 लाख लड़कियों को मिल चुका है. योजना में लड़कियों को मुफ्त शिक्षा भी दी जाती है. इसकी मदद से लड़कियों की जिंदगी को बेहतर बनाया जा सकता है.
.
Tags: Business news in hindi, Education, Sukanya samriddhi scheme, UP Government
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 04:33 IST