Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

‘कोई आतंकी वारदात करके देखे…, घर में घुसकर मारेंगे’, झुंझुनूं दहाड़े राजनाथ

नई दिल्ली. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पिलानी में भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के समर्थन में राजस्थान के झुंझुनूं में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आर्टिकल 370 वाले बयान पर भी पलटवार किया. रक्षामंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सेना के सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या आपको सेना के शौर्य या पराक्रम पर संदेह है. कांग्रेस बार-बार सेना के शौर्य और पराक्रम पर सवालिया निशाना लगाने की कोशिश करती है. दुनिया के सारे देश इस सच्चाई को स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता यह मानने को तैयार नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि ‘संदेश साफ है, भारत अब वह भारत नहीं रहा. भारत दुनिया का एक ताकतवर देश बन चुका है. पहले आपने देखा होगा, किसी ना किसी राज्य में आतंकवाद की बड़ी वारदात होती थी. जम्मू-कश्मीर में तो होती ही थी. आतंकवाद के कारण हर साल सैकड़ों लोग मारे जाते थे. देश के अन्य राज्यों में बराबर आतंकी घटनाएं होती थी. लेकिन, अब किसी माई के लाल ने मां का दूध पिया है, तो आतंकी वारदात करके देख ले. सीमा के इस पार भी मारेंगे, जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार भी जाकर मारेंगे. भारत की यह ताकत है.’

राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मामलों भी हम भारत को स्वावलंबी बनाना चाहते हैं, लेकिन किसी पड़ोसी देश को परेशान करने के लिए नहीं. देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी कहते थे कि जिंदगी में दोस्त बदल जाते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं बदलता है. हम सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहते हैं. मगर, अच्छे रिश्तों का गलत फायदा भी नहीं उठाया जाना चाहिए. हम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं.

संदेशखाली में जो हुआ उसे पूरे देश ने देखा है… PM मोदी ने कहा, बंगाल में TMC हिंसा की खुली छूट चाहती है

'कोई आतंकी वारदात करके देखे…, घर में घुसकर मारेंगे', झुंझुनूं दहाड़े राजनाथ सिंह

उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अच्छे आदमी हैं, मैं उनकी आलोचना नहीं करता. वह यहां कहने आए कि आर्टिकल 370 का राजस्थान से क्या लेना-देना है. हमने कहा था जिस दिन संसद के दोनों सदनों में हमें पूर्ण बहुमत मिल जाएगा, उसी दिन जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने से दुनिया की कोई ताकत हमें रोक नहीं पाएगी. हमने यह करके दिखा दिया. आज जम्मू-कश्मीर का वही दर्जा है, जो हिंदुस्तान के अन्य राज्यों का है. कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि राजस्थान का आर्टिकल 370 से क्या लेना देना है, यह लोग कैसे देश चलाएंगे.

Tags: BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajnath Singh

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *