नई दिल्ली30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उपवास के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर AAP ने तैयारियां कर ली हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता आज रविवार को देशभर में उपवास करने वाले हैं। पार्टी के बड़े नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे उपवास के लिए पहुंचेंगे। वहीं, देश के अन्य हिस्सों में भी कार्यकर्ता उपवास कर विरोध जताएंगे।
आम आदमी पार्टी की मांग है कि शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल को तुरंत रिहा किया जाए। उन्हें ED ने झूठे मुकदमे में फंसाया है। पार्टी ने X पर पोस्ट में कहा- तानाशाही के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। आओ मिलकर देश के बेटे के लिए आवाज उठाएं।
इससे पहले AAP ने 26 मार्च को भी देशभर में प्रदर्शन किया था। दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव करने भी निकले थे, लेकिन उन्हें रास्ते में रोककर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में ED ने 21 मार्च को CM केजरीवाल को अरेस्ट किया था।
15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। ED ने केजरीवाल को 9 समन भेजा था। वे एक भी समन पर पेश नहीं हुए। इस दौरान ED और केजरीवाल दोनों समन को लेकर कोर्ट पहुंचे थे।
ED ने केजरीवाल को 17 मार्च को 9वां समन भेजा था। केजरीवाल 19 मार्च को समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने बार-बार समन भेजने को लेकर ED को तलब किया।
केजरीवाल ने कोर्ट से ये भरोसा मांगा था कि अगर वे पूछताछ के लिए ED जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए। कोर्ट ने साफ किया कि केजरीवाल को ED के सामने पेश होना होगा, उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है। कोर्ट के फैसले के बाद इसी दिन शाम को ED केजरीवाल के घर पहुंची और करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद रात को गिरफ्तार कर लिया।
10 दिन ED की रिमांड में रहे, फिर तिहाड़ भेजा गया
केजरीवाल 22 मार्च से 1 अप्रैल तक ED की रिमांड पर थे। इसी दिन जांच एजेंसी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ED की दलीलें सुनने के बाद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। कोर्ट में पेशी के दौरान केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं, वो देश के लिए ठीक नहीं है।
केजरीवाल ने जेल में तीन किताबें मांगी
सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने जेल में कोर्ट से तीन किताबें देने की मांगी रखी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इसमें गीता, रामायण और हाउ पीएम डिसाइड किताब शामिल है। केजरीवाल को 1 अप्रैल को ही मेडिकल जांच के बाद शाम करीब 4 बजे तिहाड़ लाया गया। उन्हें जेल नंबर 2 में अकेले रखा गया।
केजरीवाल से जेल में मिलने के लिए 6 लोगों को इजाजत है। इनमें उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दो बच्चे, उनके निजी सचिव बिभव कुमार और आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक शामिल हैं।