श्योपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कूनो में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है। अब यहां 4 शावक समेत 17 चीते बचे हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक और चीते की मौत हो गई। नामीबिया से लाए गए चीता ‘शौर्य’ ने दोपहर 3.17 बजे दम तोड़ दिया। इससे पहले चीतों की मॉनिटरिंग कर रही टीम ने सुबह 11 बजे जब उसे देखा तो वह अचेत हालत में था। टीम ने उसे ट्रैंकुलाइज कर सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) दिया। कुछ देर बाद उसे होश आया लेकिन कमजोरी बहुत थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शौर्य की मौत के कारण का खुलासा