अंबाला15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार(21 फरवरी) को शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले के दौरान मची भगदड़, खनौरी बॉर्डर पर घायल किसान को ले जाते साथी और खनौरी बॉर्डर पर लगे सफेद झंडे।
पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का आज (गुरूवार) को 10वां दिन है। बुधवार(21 फरवरी) को किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था। इसको लेकर पहले केंद्र ने किसानों को 5वीं वार्ता का प्रस्ताव भेजा। किसान इसके लिए राजी हो गए।
दिल्ली कूच टाला जाता या नहीं, किसानों के इस फैसले से पहले